Vaqt meaning in hindi
वक़्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समय , काल
- समय; काल
- किसी बात के होने का समय , अवसर , मौका
- किसी ख़ास अवसर पर किसी व्यक्ति का अनुभव
- अवसर; मौका
- इतना समय कि कोई काम किया जा सके , अवकाश , फुरसत , क्रि॰ प्र॰—निकलना , —निकालना , —मिलना
- साधन के रूप में समझी जाने वाली वह समयावधि जो किसी के नियंत्रण में हो
- फ़ुरसत; अवकाश
- विपत्काल , मुसीबत का समय (को॰)
- खाना खाने का एक निश्चित समय
- नियत काल
- मौसिम (को॰)
- वह समय जो किसी को विशेष अवस्था में कोई कार्य करने या अपना दायित्व पूरा करने के लिए मिले
- मुश्किल; मुसीबत की घड़ी
- मरने का नियत समय , मृत्युकाल , क्रि॰ प्र॰—आ जाना , —आ पहुँचना
- मृत्यु का समय
- एक अनिश्चित काल
- ऐसा समय या परिस्थिति जिसमें कोई कार्य या उद्देश्य सहजता से, जल्दी या सुविधा से हो सके
- ऋतु; वर्तमानकाल
- किसी ख़ास अवसर पर किसी व्यक्ति का अनुभव
- साधन के रूप में समझी जाने वाली वह समयावधि जो किसी के नियंत्रण में हो
- खाना खाने का एक निश्चित समय
- वह समय जो किसी को विशेष अवस्था में कोई कार्य करने या अपना दायित्व पूरा करने के लिए मिले
- किसी काम या बात के लिए उपयुक्त समय, अवसर, मौका, जैसे-आप भी ठीक वक्त पर आये
- समय, काल, क्रि० प्र०-काटना, -वाना, -बिताना, मुहा०-किसी पर वक्त पड़ना कष्ट या विपत्ति के दिन, आना
वक़्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवक़्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवक़्त से संबंधित मुहावरे
वक़्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- time
- opportunity
वक़्त के कन्नौजी अर्थ
वक़्त
संज्ञा, पुल्लिंग
- समय, काल. 2. मौका. 3. मुश्किल, मुसीवत की घड़ी. 4. वर्तमान काल
वक़्त के गढ़वाली अर्थ
वक्त
संज्ञा, पुल्लिंग
- समय, अवसर, मौका; किसी कार्य का निश्चित समय; पल, 'घड़ी
Noun, Masculine
- time, opportunity, circumstance, fixed time.
वक़्त के मालवी अर्थ
वकत
संज्ञा, पुल्लिंग
- वक्त, समय, अवधि, प्रतिष्ठा।
वक़्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा