vasiiqaa meaning in english
वसीक़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a document, deed
- a stipend
वसीक़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मुसलमानी धर्मशास्त्र के अनुसार वह धन जो विधर्मी या क़ाफ़िर से नगद रूपए के मुनाफे़ के तौर पर लिया जाए
उदाहरण
. उसने वसीक़ा देना बंद कर दिया। -
वह धन जो इस उद्देश्य से सरकारी ख़ज़ाने में जमा किया जाए कि उसका सूद जमा करने वाले के संबंधियों को मिला करे अथवा किसी धर्मकार्य, मकान की मरम्मत आदि में लगाया जाए
उदाहरण
. आपको पाँच सौ रूपए महीने का वसीक़ा सरकार से मिलता है। . उनका डेढ़ लाख वसीक़ा है। - ऐसे धन से आया हुआ सूद, वृत्ति
- वक़्फ़ का इक़रारनामा
-
मुसलमानी धर्म-शास्त्रानुसार वह धन जो विधर्मी या काफिर से नकद रुपए के मुनाफे के तौर पर लिया जाता है
उदाहरण
. उसने वसीका देना बंद कर दिया । -
वह धन जो इस उद्देश्य से सरकारी ख़जाने में जमा किया जाए कि उसका सूद जमा करने वाले के संबंधियों को मिला करे
उदाहरण
. उनका डेढ़ लाख वसीका है । -
सरकारी ख़जाने में जमा किए हुए धन का वह सूद जो जमा करने वालों के वंशजो को मिलता है
उदाहरण
. उनका गुजारा वसीके से ही चलता है । - उक्त प्रकार से जमाकर्ता के वंशजों को प्राप्त होने वाला धन
- वह धन जो इस उद्देश्य से सरकारी ख़जाने में जमा किया जाए कि उसका ब्याज जमाकर्ता के वंशजों को मिला करे; वृत्ति
वसीक़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा