वट

वट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वरगद का पेड़

वट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a banyan tree
  • also वट वृक्ष

वट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरगद का पेड़

    उदाहरण
    . लेकर वट का दूध जटा प्रभु ने रची, अब सुमंत्र के लिये न कुछ आशा बची । साकेत, पृ॰ १२६ । २

  • गोली वस्तु, गेंद, गोल
  • एक खाद्य, वड़ा या पकौड़ा
  • साम्य, एकरूपता
  • शृंखला, लड़ी या डोरी
  • एक पक्षी
  • कौड़ी, कपर्दक
  • गंवक
  • शून्य, सिफर ,
  • शतरंज का प्यादा

वट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरगद का पेड़, वट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंजीर का पेड़

Noun, Masculine

  • banyan tree. Ficus benghalensis.

Noun, Masculine

  • Indian fig-tree. Ficus carica.

वट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बरगद का वृक्ष

वट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बड़क गाछ

Noun

  • banian tree.

वट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वटवृक्ष, बड़ का झाड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा