वत्सल

वत्सल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वत्सल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • affectionate, tender

वत्सल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पुत्र या संतान के प्रति पूर्ण स्नेह से युक्त, बच्चे के प्रेम से भरा हुआ, अपने बच्चे से अनुराग रखने वाला

    उदाहरण
    . पुत्रवत्सल पिता, पुत्रवत्सला माता।

  • अपने से छोटों के प्रति अत्यंत स्नेहवान् या कृपालु

    उदाहरण
    . प्रजावत्सल राजा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • (साहित्य) कुछ लोगों के द्वारा माना हुआ दसवाँ रस, वात्सल्य रस जिसमें पिता या माता का अपनी संतति के प्रति रतिभाव या प्रेम प्रदर्शित होता है
  • घास-फूस की आग
  • विष्णु का एक नाम

वत्सल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वत्सल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पुत्र के प्रति पूर्ण स्नेह युक्त , बच्चे के स्नेह से पूर्ण

वत्सल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दयालुहृदय, मात्सर्जबाला

Adjective

  • kind-hearted spl to children.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा