vaziifaa meaning in english
वज़ीफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a scholarship, stipend
वज़ीफ़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वृत्ति
उदाहरण
. याद करना हर घड़ी तुझ यार का । है वजीफा मुझ दिले बीमार था । - वह वृत्ति या आर्थिक सहायता जो विद्धानों, छात्रों, संन्यासियों, दीनों या बिगड़े हुए रईसों आदि को दी जाती है
- निवृत्ति वेतन, पेनशन
-
वह जप या पाठ जो नियमपूर्वक प्रतिदिन किया जाता है, (मुसलमान)
उदाहरण
. प्रातःकाल नमाज नजीफा पढ़िकै चट पट । -
किसी के भरण-पोषण आदि के लिए दिया जाने वाला धन
उदाहरण
. सरकार विधवाओं, बुजुर्गों आदि के जीवन निर्वाह के लिए वजीफा देती है । -
वह जप या पाठ जो मुसलमान प्रतिदिन करते हैं
उदाहरण
. अब्बा पाँच बार वज़ीफ़ा करते हैं । - अध्ययन के लिए मिलने वाला अनुदान
- छात्रवृत्ति
- पेंशन; वृत्ति
- अच्छे कार्य के प्रोत्साहन के लिए किसी संस्था, सरकार अथवा देश की ओर से दिया जाने वाला धन
- इस्लाम धर्म में श्रद्धापूर्वक किया जाने वाला जप या पाठ
- भरण-पोषण आदि के लिए मिलनेवाली आर्थिक सहायता, वृत्ति
वज़ीफ़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवज़ीफ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवज़ीफ़ा के कन्नौजी अर्थ
वजीफा
संज्ञा, पुल्लिंग
- छात्रवृत्ति
वज़ीफ़ा के कुमाउँनी अर्थ
वजिफ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अरबी- नित्यकर्म, नित्य पाठ की प्रार्थना, दैनिक वृत्ति, मासिक वेतन. भरण-पोषण हेतु मिलने वाली आर्थिक सहायता; छात्रवृत्ति
वज़ीफ़ा के गढ़वाली अर्थ
वजिप, वजिफा
संज्ञा, पुल्लिंग
- वजीफा, छात्रवृत्ति
Noun, Masculine
- scholarship, stipend.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा