वज़ीर

वज़ीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वज़ीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a minister
  • the queen (in chess)

वज़ीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • १, वह जो बादशाह को रियासत के प्रबंध में सलाह या सहायता दे , मंत्री , अमात्य , दीवान
  • शतरंज की एक गोटी

    विशेष
    . यह बादशाह से छोटी और शेष सब मोहरों से बड़ी होती है । यह गोटी आगे, पीछे, दाहिने, बाँए और तिरछे जिधर चाहे, उधर और जितने घर चाहे, उतने घर चल सकती है ।

  • शतरंज की एक गोटी

    उदाहरण
    . शतरंज के खेल में वजीर का बहुत महत्व है ।

  • शतरंज की एक गोटी
  • वह प्रधान अधिकारी जिसके परामर्श से राज्य या देश के अथवा राज्य या देश के किसी विभाग के सब काम होते हों
  • मध्यकाल में बादशाह का सलाहकार, सचिव
  • राजदूत
  • वह जो बादशाह या प्रधान शासक का सलाहकार हो, अमात्य, मन्त्री

वज़ीर के कन्नौजी अर्थ

वजीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंत्री, सचिव. 2. राजदूत

वज़ीर के कुमाउँनी अर्थ

वजीर

  • मंत्री, सचिव, अमात्य

वज़ीर के गढ़वाली अर्थ

वजीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वजीर, मंत्री

Noun, Masculine

  • minister.

वज़ीर के ब्रज अर्थ

वजीर

पुल्लिंग

  • मंत्रो

    उदाहरण
    . कुबिजा जहाँ होइ पटरानी, तुममें होई वजीर ।

  • शतरंज की एक गोटी जो आगे, पीछे, दायें और बायें सब और चलती है

वज़ीर के मैथिली अर्थ

वजीर

  • दे. ओजीर

वज़ीर के मालवी अर्थ

वजीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रधानमन्त्री, दीवान, शतरंज का वजीर, मन्त्री।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा