v.Dhhatii meaning in hindi

वृहती

  • स्रोत - संस्कृत

वृहती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंटकारी , छोटी कटाई
  • बनभंटा , बड़ी कटाई
  • बैंगन
  • वैद्यक के अनुसार एक मर्मस्थान

    विशेष
    . यह छातियों के ठीक पीछे पीठ में दोनों ओर होता है । इस मर्मस्थान पर आघात लगने से बहुत अधिक रक्त निकलता है और प्रायः मनुष्य मर जाता है ।

  • विश्वावसु नामक गंधर्व की वीणा का नाम

    विशेष
    . कुछ लोगों के अनुसार 'वृहती' नारद की वीणा का नाम है ।

  • वाक्य
  • एक प्रकार का छंद जिसके प्रत्येक चरण में भगण, मगण और सगण होता है , जैसे—भाव सुपूजा कारज जू , प्रात गई सोता सरजू , कंठमणी मध्ये सु जला , टूट परीं खोजैं अबला , —काव्य प्र॰ (शब्द॰) ९
  • ३६ की संख्या (को॰)
  • दुपट्टा , उत्तरीय (को॰)
  • आशय , कुंड जैसे, जलाशय (को॰) , दे॰ 'बृहती'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा