वेनी

वेनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेनी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्त्रियों की गुही हुई चोटी, वेणी
  • नदियों का संगम , त्रिवेणो

वेनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a braid of hair or braided hair

वेनी के हिंदी अर्थ

वेणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के बालों की गूँथी हुई चोटी
  • जल का प्रवाह, पानी का बहाव
  • भीड़ भाड़
  • देवदाली
  • एक प्राचीन नदी का नाम
  • भेड़
  • पुल, बाँध, बंधा
  • देवताड, देखिए : 'वेणि'
  • बालों को विशेष प्रकार से एक में गूँथने पर बननेवाली आकृति
  • मादा भेड़
  • एक प्रकार का पौधा जिसमें टहनियाँ नहीं होतीं बल्कि केवल पत्ते ही होते हैं
  • एक स्थान पर एक ही समय में होने वाला बहुत से लोगों आदि का जमाव
  • बालों की गूँथी हुई चोटी
  • पानी का बहाव
  • दो या दो से अधिक नदियों का संगम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागाविशेष

वेनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वेनी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वेनी के गढ़वाली अर्थ

वेणी

  • बालों की गूथीं हुई चोटी
  • braided hair.

वेनी के मैथिली अर्थ

वेणी

संज्ञा

  • जुट्टी

Noun

  • plait of hair.

वेनी के मालवी अर्थ

वेणी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चोटी, वेणी, शिखा, नदियों का संगम, जूड़े पर बाँधने का गजरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा