वि

वि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वि के अँग्रेज़ी अर्थ

Suffix

  • a prefix (generally to verb and nouns and other parts of speech derived from verbs) to express division, distinction, distribution, arrangement, opposition or deliberation as also through, between
  • sometimes it gives a meaning opposite to the idea contain

वि के हिंदी अर्थ

प्रत्यय

  • एक उपसर्ग जो शब्द के पहले लगकर इस प्रकार अर्थ देता है
  • पृथक्ता, वियोजन; जैसे,—वियोग
  • निषेध या वैपरीत्य, जैसे,—विक्रय, विकच्छ
  • प्रभाग, भाग, जैसे,—विभाग
  • क्रम, व्यवस्था, जैसे,—विधा
  • विशेषता; जैसे,—विकराल, विहीन
  • वैरुप्य; जैसे,—विविध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न
  • आकाश
  • चक्षु, आँख
  • बोड़ा
  • सोम का एक नाम
  • बागडोर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षी

वि के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • यह शब्द विषेश, निषेध तथा वैरूप्य अर्थ में शब्दों में लगाया जाता है

वि के कुमाउँनी अर्थ

उपसर्ग

  • अनेकता, निषेधता, विशेषता, प्रतिकूलता आदि का सूचक; शब्द के आगे लगने वाला पद

    उदाहरण
    . विभाग, विकट।

वि के बुंदेली अर्थ

  • संतुलित

वि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न ; आकाश ; नेत्र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षी

वि के मैथिली अर्थ

पूर्वसर्ग

  • भिन्नता, विपरीतना, विरोध, निषेध आदि भावक द्योतक

Preposition

  • Denotes difference, contrast, negation, excellence, division etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा