vibhaav meaning in hindi
विभाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(साहित्य) वह वस्तु जो रति आदि स्थायी भावों को आलंबन में उत्पन्न करने वाली या उद्दीप्त करने वाली हो, वह निमित्त या हेतु जो आश्रय में भाव जाग्रत या उद्दीप्त करता हो, रसविधान में भाव का आलंबन या उद्दीपन
विशेष
. विभाव दो कहे गए हैं—आलंबन और उद्दीपन। आलंबन वह है जिसके प्रति आश्रय या पात्र के हृदय में कोई भाव स्थित हो। जैसे नायक के लिए नायिका और नायिका के लिए नायक। उद्दीपन वह है जिससे आलंबन के प्रति स्थित भाव उद्दीप्त या उत्तेजित हो। रसभेद से आलंबन और उद्दीपन भिन्न-भिन्न होंगे। जैसे, शृंगार में आलंबन होंगे नायक नायिका; हास में कोई बेढ़ंगी आकृति या वाणी आदि वाला व्यक्ति; करुण में विनष्ट बंधु आदि या कोई पीड़ित अथवा सोचनीय व्यक्ति इत्यादि, इत्यादि। इसी प्रकार उद्दीपन भी रसभेद से भिन्न होंगे। जैसे, शृंगार में चाँदनी, फूल आदि; रौद्र में आलंबन की दुष्ट चेष्टा इत्यादि।उदाहरण
. इसी भाव (प्रेम) के विविध प्रकार के आलंबनों और उद्दीपनों का चित्रण इस भूमि के विभाव पक्ष में पाया जाता है। - मित्र, परिचित व्यक्ति
- कोई भी उत्तेजक दशा, अवस्था या स्थिति जिससे भावों का उद्दीपन हो
- शिव का एक नाम
विभाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएविभाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- any condition which excites or develops a particular state or mind or body, any cause (persons विभाव आलंबन विभाव
- or circumstances and surroundings विभाव उद्दीपन विभाव) that rouses an emotion
विभाव के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उमंग, रसोद्दीपन, भाव के तीन अंगों में से एक, वह अवस्था जो मन में किसी भाव को उद्दीप्त करे, ( रस विधान में ) भाव को उद्दीप्त करने वाला व्यक्ति, पदार्थ या वातावरण
उदाहरण
. जब विभाव अनुभाव अरु, विभचारी तें आनि ।
विभाव के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काव्यशास्त्र में रति आदि भाव का आश्रय या उत्तेजक परिवेश
Noun, Masculine
- persons and circumstances supporting poetic sentiment
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा