vidhaaraa meaning in hindi

विधारा

  • स्रोत - संस्कृत

विधारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की लता जो दक्षिण भारत में बहुतायत से होती है और दवा के काम आती है

    विशेष
    . इसका झाड़ बहुत बड़ा और इसकी शाखाएँ बहुत घनी होती हैं। इसकी डालियों पर गुलाब के से काँटे होते हैं। पत्ते तीन अंगुल लंबे अंडाकार और नोकदार होते हैं। डालियों के सिरे पर चमकदार पीले फूलों का गुच्छा होता है। वैद्यक में इसे गरम, मधुर,मेधाजनक, अग्निप्रदीपक, धातुवर्धक और पुष्टिदायक माना है। उपदंश, प्रमेह, क्षय वातरक्त आदि में इसे औषाधि की भाँति व्यवहार में लाते हैं।

    उदाहरण
    . विधारा और अश्वगंधा को शहद में मिलाकर खाने से ताक़त बढ़ती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा