विदूषक

विदूषक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विदूषक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो अधिक विषयी हो, कामुक
  • वह जो तरह तरह की नक़लें आदि करके, वेशभूषा बनाकर अथवा बातचीत करके दूसरों को हँसाता हो, मसख़रा

    विशेष
    . प्राचीन काल में राजाओं और बड़े आदमियों के मनो- विनोद के लिये उनके दरबार में इस प्रकार के मसखरे रहा करते थे जो अनेक प्रकार के कौतुक करके, बेवकुफ बनकर अथवा बातें बनाकर लोगों को हँसाया करते थे । प्राचीन नाटकों आदि में भी इन्हें यथेष्ट स्थान मिला है; क्योंकि इनसे सामाजिकों का मनोरंजन होता है । साहित्यदर्पण के अनुसार विदूषक प्रायः अपने कौशल से दो आदमियों में झगड़ा भी कराता है; और अपना पेट भरना या स्वार्थ सिद्ध करना खुब जानता है । यह शृंगार रस में सहायक होता है और मानिनी नायिका को मनाने में बहुत कुशल होता है ।

  • चार प्रकार के नायकों में से एक प्रकार का नायक जो अपने कौतुक और परिहास आदि के कारण कामकेलि में सहायक होता है
  • वह जो दूसरों की निंदा करता हो, खल
  • भाँड़

विशेषण

  • भ्रष्ट, दूषित या गंदा करने वाला
  • परनिंदक, बदनाम करने वाला
  • हँसी करने वाला, मसख़रा

विदूषक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

विदूषक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसख़रा, भांड, हँसाने वाला

Noun, Masculine

  • a jester, buffoon.

विदूषक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मसखरा, हँसोड़, राजा का मुँह लगा मुसाहिब जो हर बात में मसख़री करे

विदूषक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाटकमे हास्याभिनेता, बिपटा
  • निन्दक

Noun

  • jester; clown.
  • scorner, fault finder.

अन्य भारतीय भाषाओं में विदूषक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भड - ਭਡ

मसखरा - ਮਸਖਰਾ

गुजराती अर्थ :

विदूषक - વિદૂષક

मश्करो - મશ્કરો

उर्दू अर्थ :

मस्ख़रा - مسخرہ

नक़्क़ाल - نقال

कोंकणी अर्थ :

विदूषक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा