विद्या

विद्या के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विद्या के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • learning, knowledge
  • education
  • science
  • discipline
  • skill

विद्या के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है, वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान, इल्म

    विशेष
    . हमारे यहाँ विद्या दो प्रकार की मानी गई है—परा और अपरा। जिस विद्या के द्वारा ब्रह्मज्ञान होता है, वह परा विद्या और इसके अतिरिक्त जो अन्य लौकिक या पदार्थ विद्याएँ हैं, वे सब अपरा विद्या कहलाती हैं।

    उदाहरण
    . आजकल पाठशालाओं में अनेक प्रकार की विद्याएँ पढ़ाई जाती हैं। . विद्या पढ़कर मनुष्य पंडित होता है।

  • वह ज्ञान जिसके द्वारा मोक्ष की प्राप्ति या परमपुरुषार्थ की सिद्धि होती है

    उदाहरण
    . विद्या के अभाव में जीव जन्म-मरण के फेरे में पड़ा रहता है।

  • वे शास्त्र आदि जिनके द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाता है, पुस्तकों और ग्रन्थों आदि में सुरक्षित ज्ञान

    विशेष
    . हमारे यहाँ इनकी संख्या 18 बतलाई गई है। यथा— चार वेद, छह अंग, मीमांसा, न्याय, धर्मशास्त्र, पुराण, आयुर्वेद, धनुर्वेद, गांधर्ववेद और अर्थशास्त्र।

  • किसी कार्य को भली-भाँति करने का कौशल, विशेषतः ऐसा कार्य जिसके संपादन के लिए ज्ञान के अतिरिक्त कौशल और अभ्यास की आवश्यकता हो, कला

    उदाहरण
    . उसके ज्ञान का लोहा सभी मानते हैं।

  • चातुर्य से भरा हुआ ज्ञान, जैसे—ठगविद्या
  • दुर्गा
  • देवी का मंत्र
  • गनियारी
  • सीता की एक सखी का नाम
  • तंत्र में 'ई' अक्षर का वाचक शब्द
  • छोटी घंटी
  • ऐंद्रजालिक कौशल, जादू, मंत्र
  • सिद्ध गुटिका, ऐंद्रजालिक गुटिका

    विशेष
    . कहते हैं, इसे मुँह में रखने से व्यक्ति उड़ता हुआ कहीं भी गमन कर सकता था।

  • आर्या छंद का पाँचवाँ भेद जिसमें चंद्रशेखर के मत से 23 गुरु और 11 लघु मात्राएँ होती हैं
  • किसी विषय विशेषतः जड़ पदार्थों व लौकिक विषयों की जानी हुई बातों और तत्वों का वह विवेचन जो एक स्वतंत्र शास्त्र के रूप में हो

    उदाहरण
    . राहुल आजकल ज्योतिष विद्या का अध्ययन कर रहा है ।"

  • गुण

    उदाहरण
    . उसके अंदर बहुत अच्छी विद्या है।

विद्या के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिक्षा आदि द्वारा उपस्थित ज्ञान, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान

विद्या के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिक्षा आदि से मिलने वाला ज्ञान

Noun, Feminine

  • knowledge, education

विद्या के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञान
  • शास्त्र ज्ञान
  • यथार्थ ज्ञान

विद्या के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञान
  • शास्त्रज्ञान

Noun, Feminine

  • learning, store of knowledge

विद्या के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान, कला, ब्रह्म विद्या।

अन्य भारतीय भाषाओं में विद्या के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इल्म - علم

पंजाबी अर्थ :

विदिआ - ਵਿਦਿਆ

गुजराती अर्थ :

विद्या - વિદ્યા

ज्ञान - જ્ઞાન

कोंकणी अर्थ :

विद्या

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा