vigat meaning in english
विगत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- (the) past
- used as a suffix it means deprived/divested of, minus, one who or that which has lost (as विगत बल rendered or turned powerless)
विगत के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो गत हो गया हो , जो बीत चुका हो
विशेष
. विगत- नयन = जिसकी आँखें नष्ट हो गई हों । . विगतज्वर = जिसका ज्वर उतर गया हो । . विगतत्रास = जिसका भय दूर हो गया हो । उ॰—विगतत्रास प्रमुदित मन माहीं । निरखि राम छबि दृग न अघाहीं ।—रामाश्वमेध (शब्द॰) । . जब यह शब्द यौगिक अवस्था में किसी सज्ञा के पहले आता है तब इसका अर्थ होता है—'जिसका नष्ट हो गाया हो' । जैसे,— - गत से पहले का , अंतिम या बीते हुए से पहले का , जैसे,— विगत सप्ताह = गत सप्ताह से पहले का सप्ताह
- जो कहीं इधर उधर चला गया हो
- जिसकी प्रभा या कांति नष्ट हो गई हो , जिसकी चमक आदि जाती रही हो , निष्प्रभ
-
रहित , विहीन
उदाहरण
. विगत मान सम सीतल मन पर गुन नहिं दोस कहौंगो । . प्रमुदित जनक निरखि अंबुज मुख विगत नयन मन पीर । - मृत (को॰)
- खोया हुआ , लुप्त (को॰)
- अंधकारा च्छन्न , अस्पष्ट , धुँधला (को॰)
संज्ञा, पुल्लिंग
- पक्षियों का उड़ना
- बीता हुआ, व्यतीत
-
असलीयत, ब्यौरा, हालचल
उदाहरण
. सब भाँत विगत विवाह सुणतां अंग प्रफुलत आंण ।
विगत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविगत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएविगत के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बीता हुआ; रहित
- ब्योरा
विगत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- बीतल
Adjective
- past.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा