vika.nkat meaning in hindi

विकंकत

विकंकत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकंकत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जंगली वृक्ष का नाम , यक्षादि में स्त्रुवा इसी का बनता था

    विशेष
    . इसे कटाई, किंकिणी और बंज कहते हैं । इसके पत्ते छोटे छोटे और डालियों में काँटे होते हैं । इसके फल बेर के आकार के तथा पकने पर मीठे होते है; पर अधपकी अवस्था में खटमीठे होते हैं । वैद्यक में यह लधु, दीपन और पाचक तथा कमल और प्लीहा का नाशक लिखा है । यज्ञों के लिये स्त्रुवा इसी की लकड़ी का बनाने का विधान है ।

विकंकत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष जिसकी लकड़ी से श्रुवा बनाते थे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा