विकट

विकट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • horrible, dreadful, frightful
  • monstrous
  • formidable
  • hence विकटता (nf)

विकट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विशाल
  • विकराल, भयंकर, भीषण
  • वक्र, टेढ़ा

    उदाहरण
    . भृकुटी विकट निकट नैनन के राजत अति बर नारि । मनहुँ मदन जग जीति जेर करि राख्यो धनुष उतारि । . विकट भृकुटि कच घूघरवारे । नव सरोज लीचन रतनारे ।

  • कठिन, मुश्किल

    उदाहरण
    . नित प्रति सबै उरहने के मिस आवति हैं उठि प्रात । अनसमुझे अपराध लगावति विकट बनावति बात । . नट कृत कपट विकट खगराया । नट सेवकहिं न ब्यापहि माया ।

  • दुर्गम, जैसे, विकट मार्ग
  • दुस्साव्य
  • बिना चटाई का
  • गर्वयुक्त, घमंड से भरा हुआ, दर्पयुक्त
  • सौंदर्य युक्त, सुंदर ,
  • जिसके दाँत लंबे हो, लबदंत
  • विकृत, भद्दा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्फोटक, व्रण, फोड़ा
  • सोमलता
  • घृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम
  • गणेश
  • चंदन, मलयज
  • श्वेत फेनाश्म, मैनसिल, मनः शिला

विकट के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, भयानक, दुर्गम, कठिन

Adjective

  • horrible, dreadful, arduous, difficult.

विकट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • असामान्य आकृतिबाला, भयानक
  • जटिल, गम्भीर

Adjective

  • monstrous, enormous, horrible.
  • complicated, serious, hard.

विकट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विकराल, भयंकर कठिन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा