विक्रांत

विक्रांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विक्रांत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विक्रमशाली, पराक्रमी

Adjective

  • valiant.

विक्रांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • radiant
  • mighty

विक्रांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैक्रांत मणि

    विशेष
    . एक रत्न जिसकी गिनती नौ रत्नों में होती है।

  • शूर, वीर, बहादुर
  • शेर, सिंह
  • (पुराण) हिरण्याक्ष के एक पुत्र का नाम
  • व्याकरण में एक प्रकार की संधि जिसमें विसर्ग अविकृत ही रहता है
  • एक प्रजापति का नाम
  • (पुराण) कुवलयाश्व के पुत्र का नाम जिसका जन्म मदालसा के गर्भ से हुआ था
  • चलने का ढंग
  • साहस, हिम्मत
  • एक प्रकार का मादक पेय पदार्थ

विशेषण

  • जिसकी क्रांति नष्ट हो गई हो
  • जिसमें विशेष विक्रम अर्थात् बल या शूरता हो, वीर
  • विजयी
  • तेजस्वी, प्रतापी

विक्रांत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा