vikshep meaning in hindi
विक्षेप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊपर की ओर अथवा इधर उधर फेंकना, डालना
- इधर उधर हिलाना, झटका देना
- (धनुष की डोरी) खींचना, चिल्ला चढ़ाना
-
मन को इधर उधर भटकाना, इंद्रियों को वश में न रखना, संयम का उलटा
उदाहरण
. ईर्ष्या, द्वेष, काम, अभिमान, विक्षेप आदि दोषों से अलग हो के सत्य आदि गुणों को धारण करे । - प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जो फेंककर चलाया जाता था
- सेना का पड़ाव, छावनी
- एक प्रकार का रोग
-
बाधा, विघ्न, खलल, जैसे,— इस काम में कई विक्षेप पड़े हैं
उदाहरण
. समाधि की प्राप्ति होने पर भी उसमें चित्त स्थिर न होना ये सब चित्त की समाधि होने में विक्षेप अर्थात् उपासनायोग के शत्रु हैं । - भेजना, प्रेषण ,
- खटका, भय
- तर्क का निराकरण
- ध्रुवीय अक्षरेखा
- व्यर्थ गवाँना
- अनव- धानता
विक्षेप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविक्षेप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- deflection
- madness
- perplexity
- bewilderment
विक्षेप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- फेकनाइ
- सनक, चित्त-विकृति
Noun
- throwing away.
- insanity.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा