विलंब

विलंब के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विलंब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • delay, procrastination
  • lag
  • tardiness

विलंब के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आवश्यकता, अनुमान आदि से अधिक समय (जो किसी बात में लगे), बहुत काल, अतिकाल, देर, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटकना, टँगना
  • धीमापन, देरी, दीर्घ- सुत्रता, सुस्ती
  • एक संवत्सर का नाम

विलंब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विलंब के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • निश्चित समय के पीछे

    उदाहरण
    . चकित भई ग्वालिनि, तन हेरौ। माखन छाडि गई मथि वैसे हि, तबत कियौ अबेरौ ।

  • बिना देर लगाये, जल्दी , शीघ्र

विलंब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अतिकाल, देरी

Noun

  • late, delay.

अन्य भारतीय भाषाओं में विलंब के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

देर - ਦੇਰ

देरी - ਦੇਰੀ

गुजराती अर्थ :

विलंब - વિલંબ

वार - વાર

उर्दू अर्थ :

ताख़ीर - تاخیر

देर - دیر

कोंकणी अर्थ :

विलंब

उसरां

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा