विमुख

विमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विमुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indifferent, indifferently disposed, disinclined, having a sense of aversion

विमुख के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मुखरहित, जिसके मुँह न हो
  • जिसने किसी बात से मुँह फेर लिया हो, जो किसी कार्य या विषय में दत्तचित न हो, जो किसी काम से हटा या अलग हो, अतत्पर, विरत, निवृत्त, जैसे,—कर्तव्य से विमूख होना
  • जो अनुरक्त न हो, जैसे, परवाह न हो, जिसने मन न लगाया हो, उदासीन, जैसे—हरिपद विमुख
  • जो किसी के हित के प्रतिकूल हो, जिसको स्थिति या आचरण अनुकूल न हो, विरुद्ध, खिलाफ, अप्रसन्न, जैसे,—जब ईश्वर ही विमुख है, तब क्या हो सकता है
  • मुखरहित, छिद्ररहित
  • जिसकी चाह या माँग पूरी न हुई हो, अप्राप्तमनोरथ, निराश, जैसे,—उनके यहाँ से कोई पाचक विमुख नहीं गया

    उदाहरण
    . जो ऐहै सो भोजन पैहैं । विमुख कोउ इततें नहिं जैहे ।

विमुख के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मुखरहित, विरूद्ध, निराश

विमुख के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'विरत'

विमुख के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुह घुमओने, वाम, उदासीन, अकृपालु

Adjective

  • averse, unfavourable.

विमुख के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अलग, विरत, जिसने मुख मोड़ लिया हो, उदासीन, विरुद्ध।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा