vimukti meaning in hindi
विमुक्ति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        छुटकारा, रिहाई
                                                                                उदाहरण 
 . किसी भी प्रकार के बंधन से विमुक्ति की आकांक्षा हर एक की होती है।
- 
                                                                        मुक्ति, मोक्ष
                                                                                उदाहरण 
 . विमुक्ति की अभिलाषा हर साधु-संत की रहती है।
- 
                                                                        पृथकता, अलगाव, वियोग 
                                                                                उदाहरण 
 . अपने दोस्त से विमुक्ति राम को भारी व्याकुल कर रही है।
- 
                                                                        आज़ादी
                                                                                उदाहरण 
 . तिब्ब्त की विमुक्ति दलाई लामा का सपना बनकर रह गई।
- 
                                                                        निजात
                                                                                उदाहरण 
 . लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उसे भ्रष्टाचार के आरोप से निजात मिली।
- 
                                                                        कार्य-भार, नियम, बंधन आदि से मिलने वाला छुटकारा
                                                                                उदाहरण 
 . दायित्व के बोझ तले दबे रहने के बाद अब विमुक्ति मिली तो अच्छा लग रहा है।
- 
                                                                        मुक्त होने की क्रिया
                                                                                उदाहरण 
 . अमरीका में दासों की मुक्ति का श्रेय अब्राहम लिंकन को दिया जाता है।
विमुक्ति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविमुक्ति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएविमुक्ति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएविमुक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- acquittal, release
- exemption
- emancipation, deliverance, liberation
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
