विनत

विनत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विनत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bowing/bowed
  • modest, humble

विनत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नीचे की ओर प्रवृत्त, झुका हुआ, नतमस्तक
  • टेढ़ा पड़ा हुआ, वक्र
  • संकुचित, सिकुड़ा हुआ
  • विनीत, विनम्र, नमित
  • शिष्ट, शिक्षित
  • अवसन्न
  • हतोत्साह
  • खिन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वीर वानर जिनका वर्णन रामायण में मिलता है, सुग्रीव की सेना का एक बंदर

    उदाहरण
    . सीता माता की खोज में पूर्व की ओर जाने वाले वानरी दल के नायक विनत थे।

  • शिव, महादेव
  • एक प्रकार की चींटी
  • सुद्युम्न का एक पुत्र
  • व्याकरण में स् का ष् या न का ण होना

विनत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विनत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नम्र, विनयी
  • प्रणत, झुका हुआ
  • शिव
  • सुग्रीव की सेना के एक वानर का नाम

विनत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • झुकल
  • नम

Adjective

  • bent down.
  • submissive, modest.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा