viplut meaning in hindi

विप्लुत

  • स्रोत - संस्कृत

विप्लुत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्फोट, स्फोट

विशेषण

  • छितराया हुआ, बिखरा हुआ, अस्त-व्यस्त
  • घबराया हुआ, आकुल
  • क्षुब्ध, व्यग्र, दुखी
  • पतित, आचार-भ्रष्ट, चरित्रहीन
  • नियम, प्रतिज्ञा आदि से च्युत
  • व्यसन के कारण किसी वस्तु के अभाव में व्याकुल, व्यसनार्त
  • इधर-उधर बहा हुआ
  • डूबा हुआ, निमग्न, बाढ़ग्रस्त
  • विध्वस्त, उजड़ा हुआ
  • अपमानित, अनादृत
  • नष्ट, बर्बाद
  • तिरोहित, विलुप्त
  • विपरीत, उलटा
  • असत्य, मिथ्या, झूठा
  • विपरीत, विरुद्ध
  • अस्पष्ट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा