viprlambh meaning in braj
विप्रलंभ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- विरह की एक अवस्था वियोग, छल, धोखा, बुरा काम
विप्रलंभ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- separation (of lovers)
विप्रलंभ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अभिलाषित वस्तु की अप्राप्ति, चाही हुई वस्तु का न मिलना
-
प्रिय का न मिलना, वियोग, जुदाई, विरह
विशेष
. साहित्य में श्रृंगार रस दो प्रकार का कहा गया है- संयोग श्रृंगार विप्रलंभ श्रृंगार। इन्हीं को संयोग और वियोग भी कहते हैं। विप्रलंभ श्रृंगार में नायक नायिका के विरहजन्य संताप आदि का वर्णन होता है। - अलग होना, विच्छेद
- छल से किसी को किसी लाभ से वंचित करना, धोखा, छल, धूर्तता, वंचना
- विरुद्ध कर्म, बुरा काम
- असहमति, कलह
विप्रलंभ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविप्रलंभ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएविप्रलंभ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वियोग, विरह
Noun
- separation from lover.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा