सोँठ

सोँठ के अर्थ :

सोँठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुखाया हुआ अदरक , शंठि , शुंठी

    विशेष
    . वैद्यक के अनुसार सोंठ रुचिकर, पाचक, हलकी, स्निग्ध, उष्णवीर्य, पाक में मधुर, वीर्यवर्धक, सारक, कफ, वात, विवंघ, हृदरोग, श्लीपद, शोक, बबसीर, अफारा, उदर रोग तथा बात रोग का नाशक है ।

  • शुष्क , खुक्ख , खोखला , निर्धन या कंजूस , (लाक्ष॰)

    उदाहरण
    . जान पड़ता है ससुरालवाले पूरे सोंठ हैं ।

सोँठ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सोँठ के कन्नौजी अर्थ

सोंठ, सोंठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूखा अदरक

सोँठ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुखाया हुआ अदरक

Noun, Feminine

  • dehydrated and dried ginger.

सोँठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. सोंठ

सोँठ के ब्रज अर्थ

सोंठ

स्त्रीलिंग

  • सूखा अदरख , सुंठो

    उदाहरण
    . –अति प्यौसर सरस बनाई, तिहिं सोंठ मिरिच रुचि नाई ।

सोँठ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सुखाया हुआ अदरख; सोंठ मिलाकर बना हुआ लड्डू या हलवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा