virechya meaning in english

विरेच्य

विरेच्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विरेच्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • to be purged/cleaned
  • fit to undergo a catharsis

विरेच्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विरेचन के योग्य, जो दस्तावर दवा देने के योग्य हो

    विशेष
    . वैद्यक के ग्रंथों में नीचे लिखे रोगियों को विरेचन के योग्य कहा है- गुल्म, बवासीर, विस्फोटक (चेचक), कमल रोग, जीर्णज्वार, उदररोग, विष, पेट की पीड़ा योनि और शुकगत रोग, प्लीहा, कुष्ठा, मेह, श्लीद (फीलापाँव), उन्माद, काश, श्वास, विसर्प इत्यादि से पीड़ित रोगियों को विरेचन देना चाहिए।

विरेच्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा