विष

विष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • poison, venom

विष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पदार्थ जो किसी प्राणी के शरीर में किसी प्रकार पहुँचने पर उसके प्राण ले लेता हो अथवा उसका स्वास्थ्य नष्ट करता हो , हलाहल, गरल , जहर

    विशेष
    . वैद्यक में स्थावर और जंगम ये दो प्रकार के विष माने गए हैं । स्थावर विष वृक्षों, पौधों और खानों आदि में से निकला हुआ माना जाता है; औ जंगम विष वह कहलाता है जो अनेक प्रकार के जीवों के शरीर, नख, दाँत या डंग आदि में होता हैं । कुछ विष कृत्रिम भी होते हैं और रासायनिक क्रियाओं से बनाए जाते हैं । चिकित्सा में अनेक विषों का प्रयोग, बहुत थोड़ी मात्रा में, अनेक रोगों को दूर करने और दुर्बल रोगो के शरीर में बल लाने के लिये किया जाता है ।

    उदाहरण
    . समुद्र मंथन से प्राप्त विष को भगवान शंकर पी गए।

  • जल
  • पद्यकेशर
  • कमल की नाल
  • बोल नामक गंध- द्रव्य
  • बछनाग , वत्सनाभ
  • अतीस
  • कलिहारी
  • जहरीला तीर , बिषाक्त वाण
  • तंत्र में 'म' का बोधक शब्द , 'म' की ध्वनि
  • अनुचर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर में विष भिदने की अवस्था
  • विष का प्रभाव

विष से संबंधित मुहावरे

  • विष की गाँठ

    वह जो अनेक प्रकार के उपद्रव और अपकार आदि करता हो, ख़राबी पैदा करने वाला

विष के कुमाउँनी अर्थ

विश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए ; 'बिख', विष, जहर

विष के गढ़वाली अर्थ

विख, विखि, विषि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विक्ख, विष, कुपथ्य

Noun, Masculine

  • poison, unwholesome diet

विष के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जहर , गरल

विष के मैथिली अर्थ

  • ज़हर
  • poision.

अन्य भारतीय भाषाओं में विष के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ज़हर - زہر

पंजाबी अर्थ :

विख - ਵਿਖ

ज़हिर - ਜ਼ਹਿਰ

गुजराती अर्थ :

विष - વિષ

झेर - ઝેર

कोंकणी अर्थ :

विख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा