विशुद्ध

विशुद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विशुद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pure/purified
  • chaste, virtuous
  • genuine
  • unmixed/unadulterated

विशुद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बिलकुल शुद्ध हो, जिसमें किसी प्रकार की मिलावट आदि न हो

    उदाहरण
    . विशुद्ध घी।

  • अतिशुद्ध
  • सत्य, सच्चा
  • पवित्र, निष्पाप, पापरहित, निर्दोष
  • बेदाग़, निष्कलंक
  • विनीत, नम्र
  • बिलकुल ठीक या सही
  • अच्छी तरह से साफ़ किया हुआ, चमकता हुआ, उज्वल
  • ख़र्च किया हुआ

    उदाहरण
    . विशुद्ध निधि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तंत्र के अनुसार शरीर के अंदर के छह चक्रों में से पाँचवाँ चक्र जो गले में माना जाता है

    विशेष
    . ऐसा माना जाता है कि इसमें सोलह दल होते हैं और शिव तथा आकाश इसमें निवास करते हैं।

    उदाहरण
    . विशुद्ध चक्र का स्थान गले के पास माना जाता है।

विशुद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विशुद्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पवित्र
  • बिना मिलावट का, ख़ालिश

विशुद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परिष्कृत, शोधित, अमिश्रित

Adjective

  • pure, refined.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा