vishuv meaning in hindi
विषुव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ज्योतिष के अनुसार वह समय जब सूर्य विषुव रेखा पर पहुँचता है और दिन तथा रात दोनों बराबर होती हैं
विशेष
. ऐसा समय वर्ष में दो बार आता है । एक तो सौर चैत मास की नवीं तिथि या अंग्रेजी २१ मार्च को, और दूसरा सौर आश्विन को नवीं तिथि या अँग्रेजी २२ सितंबर को । विशेष दे॰ 'वुषव रेखा' ।
विषुव के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- समरात्रि, दिन ओ राति दूनू बराबरि होएबाक दिन जे चैत आ आश्विनमे पडैत अछि
Noun
- equinox.
विषुव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा