vital meaning in english

वितल

वितल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वितल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an abyss
  • traditionally, one of the seven nether worlds
  • a type of boat that is made in Malabar
  • according to Hindu belief, the tree which grew in very little water, its wood was used in making musical instruments.
  • the second world of the seven worlds located below the earth, the third world of hell

वितल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार सात पातालों में से तीसरा पाताल

    विशेष
    . कहते हैं, इस पाताल में शिव जी 'हाटकेश्वर' नाम से अपने पार्षदों के साथ रहते हैं। इनके वीर्य से हाटकी नाम की नदी बहती है जिसे हुताशन पीते हैं। उन्हीं हुताशन के मुँह से जब फुफकार निकलता है, तब उससे हाटक नामक सोना निकलता है।

  • पृथ्वी के नीचे स्थित सात लोकों में से दूसरा लोक, पाताल का तीसरा लोक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा