वितंडा

वितंडा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वितंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • perverse argumentation, ungainly controversy

वितंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यायशास्त्र में सोलह प्रकार की तर्क प्रणालियों में से एक, दूसरे के पक्ष को दबाते हुए अपने मत की स्थापना करना
  • व्यर्थ का झगड़ा या कहासुनी, निरर्थक झगड़ा; व्यर्थ का फ़साद; दलील; हुज्जत

    उदाहरण
    . इस तरह की वितंडाओं से आखिर तुम्हें क्या मिलता है ?

  • कचूर
  • दर्वी
  • करवीरी
  • शिलारस

वितंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वितंडा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरे के पक्ष को दबाकर अपने पक्ष का स्थापन

वितंडा के मैथिली अर्थ

वितण्डा

संज्ञा

  • विवाद जे केवल आनक मतकें काटक हेतु कएल जाए, उद्देश्यहीन निरर्थक बहस

Noun

  • quibble, cavil, arguerment only for contradicting opponent's view having none one's own, scholasticism.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा