विवर्ण

विवर्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विवर्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • faded, dimmed
  • (rendered) colourless
  • pallid
  • of a low caste (as opposed to सवर्ण)

विवर्ण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (साहित्य) एक भाव जिसमें भय, मोह, क्रोध, लज्जा आदि के कारण नायक या नायिका के मुख का रंग बदल जाता है
  • वह जो जाति बहिष्कृत हो
  • (लाक्षणिक) अवर जाति का व्यक्ति
  • जिसका रंग ख़राब हो

विशेषण

  • (लाक्षणिक) निम्न, कमीना
  • निम्न जाति का
  • निम्न पेशा या व्यवसाय करने वाला
  • कुजाति
  • जिसका रंग ख़राब हो गया हो

    उदाहरण
    . उल्का वज्र व धूमादि से हत विवर्ण ज्योतिहीन होने पर।

  • रंग बदलने वाला
  • बदरंग, बुरे रंग का
  • जिसके चेहरे का रंग उतरा हो, कांतिहीन
  • अज्ञानी, मूढ़, निरक्षर
  • जिसका कोई रंग न हो, रंगहीन

विवर्ण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विवर्ण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उदास रंग वाला, कांतिहीन

Adjective

  • pale, faded, faint

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा