vote meaning in hindi
वोट के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह संमति जो किसी सार्वजनिक पद पर किसी को निर्वाचित करने या न करने, अथवा सर्वसाधारण से संबंध रखनेवाले किसी नियम या कानून आदि के निर्धारित होने या न होने आदि के विषय में प्रकट की जाती है , किसी सार्वजनिक कार्य आदि के होने या न होने आदि के संबंध में दी हुई अलग अलग राय , छंद
विशेष
. आजकल सभा समितियों में निर्वाचन के संबंध में या और किसी विषय में सभासदों अथवा उपस्थित लोगों की संमतियाँ ली जाती हैं । यह संमति या तो हाथ उठाकर या खड़े होकर या कागज आदि पर लिखकर प्रकट की जाती है । इसी संमति को वोट कहते हैं । आजकल प्रायः म्युनिसिपल और डिस्ट्रिक्ट बोर्डों तथा काउंसिलों (प्रांतीय विधानसभा, लोकसभा) आदि के चुनाव में कुछ विशिष्ट अधिकारप्राप्त लोगों से वोट लिया जाता है । भारतवर्ष में प्राचीन बौद्धकाल में और उसके पहले भी इससे मिलती जुलती संमति देने की प्रथा थी, जिसे छंदस् या छंद कहते थे । -
निर्वाचन आदि के समय किसी व्यक्ति के पक्ष में दी जाने वाली सम्मति
उदाहरण
. इस चुनाव में उसे एक भी वोट नहीं मिलेगा । - निर्वाचन हेतु दिया जाने वाला मत
- चुनाव में किसी उम्मेदवार को मतदाता द्वारा दिया जाने वाला मत, मत, किसी मामले में अपना पट प्रकट करना या मत देना
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ओट, आड़
उदाहरण
. इक पट वोट वोरि सुख कीजै । आवहु वलि छिन छिन छबि छीजै । -
ओट करने का पट, दुपट्टा, चादर वा चूनरी आदि का वह अंश जिससे ओट या घूँघट किया जाता है
उदाहरण
. पहिरैं कनक कड़ा औ बागा । वोट गै पाट उपर मनि लागा ।
वोट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- vote
वोट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मत, मताधिकार, किसी व्यक्ति के निर्वाचन के लिए दी जाने वाली सम्मति
Noun, Masculine
- vote, indication of choice which is casted in favour of a particular candidate in election.
वोट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा