व्रत

व्रत के अर्थ :

  • अथवा - बरत

व्रत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुण्य के हेतु उपवास
  • संकल्प, दृढ़ निश्चय, नियम

Noun

  • fasting for religious merit
  • vow

व्रत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fast
  • vow, pledge

व्रत के हिंदी अर्थ

वरत

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पुराय तिथि का अथवा पुण्य की प्राप्ति के विचार से नियमपूर्वक उपवास करना, उपवास

    विशेष
    . प्रायःहिंदू लोग या तो व्रत के दिन कुछ नहीं खाते या केवल फल खाते हैं और या केवल कोई एक विशिष्ट पदार्थ खाकर रहते हैं। साधारणतः प्रत्येक एकादशी को जो व्रत किया जाता है उसमें लोग केवल फल ही खाते है, पर प्रदोष आदि के व्रत में अन्न भी खाया करते हैं। कुछ विशिष्ट तिथियों के व्रत भी विशिष्ट हुआ करते हैं। जैसे— निर्जला एकादशी के व्रत में जल तक न ग्रहण करने का विधान है। कुछ विशिष्ट वारों को उनके देवताओं के उद्देश्य से भी व्रत किया जाता है। कुछ व्रत ऐसे भी होते है जो कई-कई दिनों बल्कि महीनों तक चलते हैं। जैस— वाद्रायण, चातुमोस्य व्रत आदि। कुछ बड़े-बडे ऐसे भी व्रत होते हैं जिनके अंत अथवा दूसरे दिन विशेष विधानपूर्वक पारण किया जाता है। कुछ व्रत ऐसे भी है जिनका विधान केवल स्त्रियो के लिए हैं। जैसे— जावपुत्र (जावत्पुत्रिका) या हरितालका व्रत। व्रत के एक दिन पहले से ही लगा कुछ विशेष आचारपूर्वक रहते हैं।

    उदाहरण
    . वह प्रत्येक शनिवार को हनुमानजी का व्रत रखता है। . विकट करो तीरथ वरत, धरा भेष के धार। विनै नाम रघुबीर रै, परत न उतरै पार।

  • भोजन करना, भक्षण, खाना
  • कोइ काम करने अथवा न करने का नियमपूर्वक दृढ़ निश्चय, किसी बात का पक्का संकल्प, प्रतिज्ञा, निश्चय, संकल्प, जैसे— ब्रह्मचय व्रत, पतिव्रता, पत्निव्रत

    उदाहरण
    . किस व्रत में है व्रता बार यह निद्रा का यो त्याग किए।

  • धार्मिक अनुष्ठान, धार्मिक नियम संयम आदि
  • जीवनचर्या, आचरण, चालचलन
  • विधि, विधान, नियम
  • यज्ञ
  • कम, करतब
  • योजना
  • कामाय, ब्रह्माचर्य
  • मानसिक स्फुर्ति
  • एक ही प्रकार के मार्जन का अभ्यास
  • दुग्धाहार
  • अनुष्ठान

व्रत के अवधी अर्थ

बरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रत

व्रत के कुमाउँनी अर्थ

बरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'बर्त'
  • ब्रतबंद
  • उपनयन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार
  • बर्तपन्द

व्रत के गढ़वाली अर्थ

बर्त, बरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रत, उपवास

Noun, Masculine

  • fast

व्रत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपवास

    उदाहरण
    . अब यातें यह व्रत धार बहै कवि गंग कहै सुनि।

  • किसी पुण्य संपादनार्थ नियमानुसार उपवास करने की क्रिया
  • किसी बात को करने न करने का पक्का संकल्प

व्रत के मगही अर्थ

बरत

अरबी ; संज्ञा

  • कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
  • विनयपूर्वक किया जाने वाला उपवास
  • शुभ या धार्मिक कार्य के लिए अनुष्ठान या टेक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा