vrishbhaanu meaning in hindi

वृषभानु

वृषभानु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृषभानु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) राधिका जी के पिता का नाम

    विशेष
    . पुराणानुसार वृषभानु नारायण के अंश से उत्पन्न हुए थे। इनके पिता का नाम सुरभानु और माता का नाम पद्मावती था। ये गोकुल के बड़े सरदार थे और पहले रावल ग्राम में रहते थे, जहाँ राधिका का जन्म हुआ था। पर अंत में कंस के उपद्रव के कारण वहाँ से बरसाने में जा बसे थे। 'वृषभानु' शब्द के साथ 'कन्या' या उसका पर्यायवाची शब्द लगाने से उसका 'राधिका' अर्थ होता है। जैसे,वृषभानुसुता, वृषबानुनंदिनी।

  • वृष राशि का सूर्य

वृषभानु के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राधिका जी के पिता का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा