vrishotsarg meaning in maithili

वृषोत्सर्ग

वृषोत्सर्ग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृषोत्सर्ग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्राद्धक एक अङ्ग जाहिमे बाछा दागि छोड़ल जाइत

Noun, Masculine

  • a part of funeral rite; setting a bull at liberty after branding.

वृषोत्सर्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार एक प्रकार का धार्मिक कृत्य, किसी मृत व्यक्ति के नाम पर किसी बछड़े को दाग़ कर छोड़ने की क्रिया

    विशेष
    . वृषोत्सर्ग के इस धार्मिक कृत्य में लोग अपने मृत पिता आदि के नाम पर साँड़ पर चक्र दागकर उसे छोड़ देते हैं। ऐसे छोड़े हुए साँड़ों से किसी प्रकार का काम नहीं लिया जाता। कहते हैं, जिन पितरों के नाम पर साँड़ छोड़े जाते हैं, वे स्वर्ग पहुँच जाते हैं। अशौच समाप्त होने के दूसरे दिन यह कृत्य करने का विधान है।

    उदाहरण
    . कुछ लोग अपने मृत पूर्वज के नाम पर वृषोत्सर्ग करते हैं।

वृषोत्सर्ग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा