vyaajokti meaning in hindi

व्याजोक्ति

व्याजोक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्याजोक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कथन जिसमें किसी प्रकार का छल हो, कपटभरी बात
  • एक प्रकार का अलंकार जिसमें किसी स्पष्ट या प्रकट को छिपानी लिये किसी प्रकार का बहाना किया जाता है, छेकापहनुति से इसमें यह अंतर है कि छेकाप- हूनुति में निषेधपूर्वक बात छिपाई जाती है और इसमें बिना निषेध किए ही छिपाई जाती है

    उदाहरण
    . बहुरि गौरि कर ध्यान करेहू । भूपकिशोर देखि किन लेहु । . भूप प्रतापभानु अवनीसा । तासु सचिव मैं सनहु मुनीसा ।

व्याजोक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a dissimulating statement

व्याजोक्ति के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा