व्याख्या

व्याख्या के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्याख्या के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • interpretation
  • explanation, elaboration, commentary, annotation
  • exposition

व्याख्या के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कठिन वाक्य, पद आदि के अर्थ का स्पष्टीकरण
  • वर्णन
  • वह वाक्य आदि जो किसी जटिल पद या वाक्य आदि का अर्थ स्पष्ट करता हो , किसी बात को समझाने के लिये किया हुआ उसका विस्तृत और स्पष्ट अर्थ , टीका , व्याख्यान

    विशेष
    . शास्त्रों या सूत्रों आदि की जो व्याख्या होती है, उसके वृत्ति, भाष्य, वार्तिक, टीका, टिप्पणी आदि अनेक भेद माने गए हैं ।

  • वह ग्रंथ जिसमें इस प्रकार अर्थविस्तार किया गाया हो
  • विवेचन; प्रतिपादन
  • कहना , वर्णन
  • टीका
  • किसी कठिन या दुरूह उक्ति, पद, वाक्य या विषय को अधिक बोध गम्य, सरल या सुगम रूप से समझाने के लिए कही जानेवाली बात या किया जानेवाला विवेचन, किसी जटिल वाक्य आदि के अर्थ का स्पष्टी करण, टीका (एक्सप्लेनेशन)
  • किसी वाक्य, कथन आदि का अपनी बुद्धि या अपने दृष्टिकोण से लगाया जानेवाला अर्थ, अनुवचन, अर्थयन (इन्टरप्रेटेशन)

व्याख्या के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्याख्या के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टीका, स्पष्टीकरण

Noun

  • explanation; commentary, exposition.

अन्य भारतीय भाषाओं में व्याख्या के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तश्रीह - تشریح

पंजाबी अर्थ :

विआखिआ - ਵਿਆਖਿਆ

गुजराती अर्थ :

विवेचन - વિવેચન

व्याख्या - વ્યાખ્યા

टीका - ટીકા

कोंकणी अर्थ :

व्याख्या

स्पश्टीकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा