व्यंजक

व्यंजक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यंजक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रकाशक, भावबोधक

व्यंजक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • expressive
  • suggestive

व्यंजक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्यंजित करने वाला, भावार्थ व्यक्त करने वाला, गूढ़ अर्थ प्रकट करने वाला
  • प्रकाशक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाव प्रकाशन की चेष्टा, मन का भाव प्रकट करने वाली चेष्टा
  • वह शब्द जो गूढ़ार्थ को प्रकट करे, गूढ़ार्थसूचक शब्द
  • संकेत
  • अभिनय

व्यंजक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यंजक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अप्रत्यक्ष (वक मार्गे दूराकृष्ट) अर्थक बोधक (शब्द)
  • संकेतक, सूचक

Adjective

  • suggestive of implied meaning
  • signifying, hinting, indicating, expressing

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा