व्यंजना

व्यंजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यंजना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • suggestion, suggested meaning

व्यंजना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन के भाव आदि के प्रकट होने, करने या स्पष्ट रूप से सामने आने की क्रिया या भाव, अभिव्यक्ति
  • शब्द की तीन प्रकार की शक्तियों या वृत्तियों में से एक प्रकार की शक्ति या वृत्ति

    विशेष
    . व्यंजना शक्ति द्वारा शब्द या शब्दसमूह के वाच्यार्थ अथवा लक्ष्यार्थ से भिन्न किसी और ही अर्थ का बोध होता है । जैसे यदि कोई कहे कि 'तुम्हारे चेहरे' पर पाजीपन झलक रहा है' । दूसरा व्यक्ति कहे कि 'मुझे आज ही जान पड़ा है कि मेरे चेहरे में दर्पण का गुण है' तो इससे यह अर्थ निकलेगा कि तुमने मेरे दर्पण रूपी चेहेरे में अपना प्रतिबिंब देखकर उसमें पाजीपन की झलक पाई है । शब्दों की जिस शक्ति से यह अभिप्राय निकला, वही व्यंजना शक्ति है । इसके शाब्दी और आर्थी ये दो भेद माने गए हैं और इन दोनों भेदों के भी कई उपभेद किए गए हैं ।

  • शब्द की वह शक्ति जिससे वाच्यार्थ और लक्ष्यार्थ के सिवा कुछ विशेष अर्थ निकलते हैं
  • (काव्यशास्त्र) तीन शब्द शक्तियों में से एक जो अभिधा और लक्षणा के बाद आती है
  • व्यंग्यार्थ; गूढ़ार्थ; संकेतार्थ
  • शब्द की तीन प्रकार की शक्तियों या वृत्तियों में से एक जिससे शब्द या शब्द-समूह के वाच्यार्थ अथवा लक्ष्यार्थ से भिन्न किसी और ही अर्थ का बोध होता है, शब्द की वह शक्ति जिसके द्वारा साधा. रण अर्थ को छोड़कर कोई विशेष अर्थ प्रकट होता है

व्यंजना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यंजना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शब्द की वह शक्ति जिससे पदार्थ का बोध होता है

व्यंजना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शब्दक व्यञ्जकता-सामर्थ्य

Noun

  • potentiality in words to express indirect implied meanings.

अन्य भारतीय भाषाओं में व्यंजना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ज़ूमानवीयत - ذومعنویت

इशारीयत - اشاریت

पंजाबी अर्थ :

विअंजना - ਵਿਅੰਜਨਾ

गुजराती अर्थ :

व्यंजना - વ્યંજના

व्यंग्यार्थ - વ્યંગ્યાર્થ

कोंकणी अर्थ :

व्यंजना

व्यंग्यार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा