vyavasthaapak meaning in maithili

व्यवस्थापक

व्यवस्थापक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यवस्थापक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रबन्ध-कर्ता

Noun

  • manager.

व्यवस्थापक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an organiser, a manager, one who directs/systematizes

व्यवस्थापक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो यह बतलाता हो कि अमुक विषय में शास्त्रों का क्या मत है, व्यवस्था देने वाला
  • वह जो किसी कार्य आदि को नियमपूर्वक चलाता हो
  • वह जो व्यवस्था या इंतज़ाम करता हो, इंतज़ामकर, प्रबंधकर्ता, प्रबंधक (आधुनिक प्रयोग)

    उदाहरण
    . इस मेले के व्यवस्थापक एक सज्जन पुरुष हैं।

  • व्यवस्थापिका सभा का सदस्य
  • निश्चय करने वाला
  • वह अधिकारी जो संस्था आदि के कार्यों का प्रबंध करता हो

व्यवस्थापक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा