वारण्ट

वारण्ट के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

वारण्ट के मैथिली अर्थ

  • न्यायालयक आदेश
  • warrant.

वारण्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a warrant

वारण्ट के हिंदी अर्थ

वारंट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अदालत का वह आज्ञापत्र जिसके अनुसार किसी कर्मचारी को वह काम करने का अधिकर प्राप्त हो जाय, जिसे वह अन्यथा करने में असमर्थ हो, यह कई प्रकार का होता है, जैसे,—वारंट गिरफ्तारी, वारंट तलाशी, वारंट रिहाई इत्यादि
  • वह आज्ञापत्र जिसमें किसी को कोई कार्य करने की आज्ञा या स्वत्व दिया गया हो
  • वह आज्ञापत्र जिसमें किसी को कोई कार्य करने की आज्ञा या स्वत्व दिया गया हो
  • किसी को पकड़ने या माल ज़ब्त करने की लिखित आज्ञा; अधिपत्र
  • वह पत्र जिसके द्वारा किसी को कोई काम करने का अधिकार या आज्ञा दी गई हो; अधिकारपत्र
  • आज्ञा-पत्र, विधिक क्षेत्र में न्याया आज्ञापत्र जिसके अनुसार किसी राजकीय कर्मचारी को कोई ऐसा काम करने का आदेश होता है जो साधारण स्थिति में वह न कर सकता हा, हुक्म-नामा, फरमान, तलब नामा, किसी अधिकारी का परवाना, वह पत्र जिसके द्वारा किसी को कोई काम करने का अधिकार या आज्ञा दी गई हो, अधिकारपत्र, किसी को पकड़ने या माल ज़ब्त करने की लिखित आज्ञा, अधिपत्र

वारण्ट के मालवी अर्थ

वारंट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिपत्र, सूचना पत्र, पकड़ने का आज्ञा पत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा