याचक

याचक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

याचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a beggar
  • suppliant

Adjective

  • petitioner, solicitor, beggar, mendicant
  • a wandering musician
  • suitor, candidate

याचक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो माँगता हो , माँगनेवाला

    उदाहरण
    . जनि याँचै ब्रजपति उदार अति याचक फिरि न कहावै । . चातक ज्यौं कार्तिक के मेघ तें निराश होत, याचक त्यों तजत आस कृपण के दान की ।

  • भिखमंगा
  • याचना करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . याचक खाली हाथ वापस लौट गया ।

  • वह जो भीख माँगता हो

विशेषण

  • याचना करने वाला, जो माँगने वाला हो
  • प्रार्थी, भिक्षुक, भिखमंगा

याचक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

याचक के ब्रज अर्थ

  • याचक , भिक्षुक

विशेषण, पुल्लिंग

  • भिक्षुक , भिखारी
  • मांगने वाला

याचक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मड़निहारः भिखारि

Noun

  • suppliant, one who asks for begger.

अन्य भारतीय भाषाओं में याचक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

साइल - سائل

तालिब - طالب

पंजाबी अर्थ :

मंगता - ਮੰਗਤਾ

जाचक - ਜਾਚਕ

गुजराती अर्थ :

याचक - યાચક

मागण - માગણ

कोंकणी अर्थ :

मागतलो भिकारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा