यदु

यदु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यदु के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा ययाति के बड़े पुत्र का नाम जिसके वंश में श्रीकृष्णचंद्र का जन्म हुआ था

यदु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ययाति राजा का बड़ा पुत्र जो देवयानी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था

    विशेष
    . महाभारत में लिखा है कि ययाति के शाप के कारण इनका राज्य नष्ट हो गया था; पर पीछे से इंद्र की कृपा से इन्हें फिर राज्य मिला था। शाप का कारण यह था कि ययाति ने वृद्ध होने पर इनसे कहा था कि तुम मेरा पाप और वृद्धावस्था ले लो, जिससे मैं फिर युवक हो जाऊँ। पर इसे इन्होंने स्वीकृत नहीं किया था। श्रीकृष्णचंद्र इन्हीं के वंश में हुए थे।

  • पुराणानुसार हर्यश्व राजा के पुत्र का नाम
  • एक प्राचीन राज्य जो मथुरा के समीप था
  • एक प्राचीन राजवंश, यदुवंश

यदु के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

यदु के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा ययाति का ज्येष्ठ पुत्र. 2. यदुवंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा