यज्ञोपवीत

यज्ञोपवीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यज्ञोपवीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the sacred thread traditionally worn by caste Hindus
  • one of the sixteen major संस्कारs (also called यज्ञोपवीत संस्कार) wherein a young lad is given a sacred thread to wear for the first time

यज्ञोपवीत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जनेऊ , यज्ञसूत्र
  • हिंदुओं में ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों का एक संस्कार , व्रतबंध , उपनयन , जनेऊ

    विशेष
    . यह संस्कार प्राचीन काम में उस समय होता था, जब बालक की विद्या पढ़ाने के लिये गुरु के पास ले जाते थे । इस संस्कार के उपरांत बालक को स्नातक होने तक ब्रह्मचर्यपूर्वक रहना पड़ता था और भिक्षावृत्ति से अपना तथा अपने गुरु का निर्वाह करना पड़ता था । अन्यान्य संस्कारों की भांति यह संस्कार भी आजकल नाममात्र के लिये रह गया है । इसमें कुछ विशिष्ट धार्मिक कृत्य करके बालक के गले में जनेऊ पहना दिया जाता है । ब्राह्मण बालक के लिये आठवें वर्ष, क्षत्रिय बालक के लिये ग्यारहवें वर्ष और वैश्य बालक के लिये बारहवें वर्ष यह संस्कार करने का विधान है ।

यज्ञोपवीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

यज्ञोपवीत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञसूत्र, उपनयन संस्कार जिसमें जनेऊ धारण किया जाता हैं

Noun, Masculine

  • sacred thread, investiture of youth with the sacred thread or a ceremony marking the investiture of the sacred thread among the three upper caste Hindus.

यज्ञोपवीत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • यज्ञ सूत्र , जनेऊ

यज्ञोपवीत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यज्ञसूत्र, जनौ

Noun

  • sacred thread worn by followers of Vedic cult.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा