यजमान

यजमान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यजमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who performs a यज्ञ
  • client of a priest or of attendants (who do their chores on auspicious occasions or rituals. They are offered gratification, in cash or kind, for performance of rituals, sacrifice etc.)

यजमान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो यज्ञ करता हो, दक्षिणा आदि देकर ब्राह्मणों से यज्ञ, पूजन आदि धार्मिक कृत्य करानेवाला व्रती, यष्टा
  • वह जो ब्राह्मणों को दान देता हो
  • महादेव की आठ प्रकार की मूर्तिया में से एक प्रकार का मूर्त्ति
  • परिवार का प्रधान व्यक्ति वा जात का मुखिया

यजमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

यजमान के कन्नौजी अर्थ

जिजमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ करने वाला,दक्षिणा आदि देकर ब्राह्मणों से धार्मिक कृत्य कराने वाला. 2. परिवार या जाति का मुखिया

यजमान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ३० -जजमान, पूजा, यज्ञ आदि कराने वाला व्यक्ति

यजमान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • यज्ञ करनेवाला; ब्राह्मणों को दान देने वाला

यजमान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यज्ञकर्ता
  • पुरोहित/पसारीक नियमित नियोजक

Noun

  • one who performs jagya, officiant.
  • client/patron of priest/artisan tunder a social covenant. cf जजमानिका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा