yamlaarjun meaning in braj
यमलार्जुन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कुबेर के पुत्र , नल कूबर और मणिग्रीव जो नारद के शाप से वृक्ष हो गए थे और कृष्ण द्वारा छुड़ाए गए थे
यमलार्जुन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गोकुल के दो अर्जुन वृक्ष जो पुराणा- नुसार कुबेर के पुत्र नलकूबर और माणिग्रीव थे
विशेष
. ये दोनों एक बार मद्य पीकर मत्त हो रहे थे और नंगे होकर नदी में स्त्रियों के साथ क्रीड़ा कर रहे थे । इसी पर नारद ऋषि ने इन्हें शाप दिया, जिससे ये पेड़ हो गए थे । श्रीकृष्ण ने उस समय इनका उद्धार किया था, जब वे यशोदा द्वारा ऊखल में बाँधे गए थे । - कुबेर के नलकूबर और मणिग्रीव नामक दोनों पुत्र जो शाप वश अर्जुन वृक्ष हो गए थे और जिन्हें श्रीकृष्ण ने शाप से मुक्त किया था
यमलार्जुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा