योगाभ्यास

योगाभ्यास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योगाभ्यास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the practice of योग
  • engaged in profound and abstract meditation, the manner of living and practice of Hindu ascetics according to the rules of Yoga philosophy

योगाभ्यास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगशास्त्र के अनुसार योग के आठ अंगों का अनुष्ठान या साधन, योग शास्त्र के अनुसार योग साधन, योगसाधना

    उदाहरण
    . बदरिकाश्रम रहे पुनि जाई। योग अभ्यास (योगाभ्यास) समाधि लगाई। . योगाभ्यास से मनुष्य संयमी बनता है।

योगाभ्यास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • योग-साधना

Noun

  • Yogic exercise, practice of Yoga.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा