युक्त

युक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

युक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • united, combined
  • joined with
  • fitted with
  • befitting, suitable
  • proper, right

युक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक साथ किया हुआ, जुड़ा हुआ, किसी के साथ मिला हुआ
  • मिलित, सम्मिलित
  • नियुक्त, मुकर्रर
  • आसक्त
  • सहित, संयुक्त, साथ
  • संपन्न, पूर्ण
  • उचित, ठीक, वाजिब, संगत, मुनासिब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह योगी जिसने योग का अभ्यास कर लिया हो

    विशेष
    . ऐसे योगी को जो ज्ञानविज्ञान से परितृप्त, कूटस्य, जितेंद्रिय हो और जो मिट्ठी और सोने को तुल्य जानता हो, युक्त कहा गया है।

  • रैवत मनु के पुत्र का नाम
  • चार हाथ का एक मान

युक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

युक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मिला हुआ , सम्मिलित , सहित , अन्वित; पूर्ण ; संपन्म ; ठोक , उचित

युक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जुटल, सटल, जोड़ाएल
  • मिलल, संलग्न, मिश्रित, समाविष्ट
  • धारण कएने, समन्वित
  • सङ्गत, उचित

Adjective

  • attached, combined, fitted.
  • contained, mixed.
  • possessing.
  • reasonable, justified.

अन्य भारतीय भाषाओं में युक्त के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुल्हिक़ - ملحق

शामिल - شامل

पंजाबी अर्थ :

युकत - ਯੁਕਤ

गुजराती अर्थ :

युक्त - યુક્ત

जोडायेलुं - જોડાયેલું

मळेलुं - મળેલું

कोंकणी अर्थ :

जोडलेले

शामील

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा