yuuniikoD meaning in hindi
यूनीकोड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- (कंप्यूटर विज्ञान और प्रोद्योगिकी) अँग्रेज़ी के दो शब्दों, यूनीवर्सल (जागतिक) एवं कोड (कूट संख्या) से गठित एक नया शब्द, कंप्यूटर प्रोग्राम के अंतर्गत यह प्रत्येक वर्ण के लिए एक विशेष अंक प्रदान करता है, चाहे कोई भी प्लेटफ़ॉर्म हो, चाहे कोई भी प्रोग्राम हो, चाहे कोई भी भाषा हो, इसे व्यापक रूप से विश्वव्यापी सूचना आदान-प्रदान के मानक के रूप में स्वीकार किया जा चुका है, विशेष- (तकनीकी परिचय) यह 16 बिट (2 बाइट) का कोड है, इसे ही यूनीकोड मानक माना गया है, यूनीकोड 16 बिट एनकोडिंग का प्रयोग करता है जोकि 65536 कोड-प्वाइंट (वर्ण) उपलब्ध कराता है, 16 बिट यूनीकोड में 65536 वर्णों की उपलब्धता होने के कारण यह कोड विश्व की लगभग सभी लेखनीबद्ध भाषाओं के लिए सभी वर्णों को एनकोड करने की क्षमता रखता है
यूनीकोड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा